Chhath Special Train छठ पूछा के अवसर पर रेलवे सरकार ने दी विशेष सुविधा 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Chhath Special Train (छठ स्पेशल ट्रेन) दीपावली और छत को लेकर यात्रियों में चल रही भीड़ को देखते हुए रेलवे सरकार ने 15 जोड़ी ट्रेनों को चलने का निर्णय लिया है यह ट्रेन सिर्फ दीपावली और छत को लेकर स्पेशल चलाई जा रही है यह ट्रेन कब से कब तक और कहां से कहां तक जाएगी उसकी सारी डिटेल्स नीचे दी गई है:
kolkata to patna train, durg to patna train, hyderabad to patna train, udhna to danapur train
Chhath Special Train List 2023
Train में चल रही भीड़ को लेकर रेलवे सरकार ने छठ और दीपावली के लिए स्पेशल ट्रेन दी है जोकी यात्रियों गण कृपया ध्यान दें जिन यात्रियों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है उसके लिए रेलवे सरकार 15 जोड़ी ट्रेन दी है जो 10 ट्रेनों को चालू कर दी गई है जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है कृपया करके जिन यात्रियों को जहां जाना है उनकी सारी लिस्ट नीचे बताई गई है तो अच्छी तरीका से पढ़ ले l
Kolkata to patna train कोलकाता से पटना कोलकाता छठ स्पेशल ट्रेन 03133/03134
जिन यात्रियों को kolkata to patna train कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल के लिए (03133) नंबर को चेक करें जो 14 और 16 नवंबर को कोलकाता से 23.55 PM में खुलकर अगले दिन10.30 AM तक पटना पहुंचेगी। फिर से यही ट्रेन वापसी में पटना से कोलकाता के लिए रवाना होगी जो (03134 नंबर में चेंच होकर) अगले दिन15 और17 नवंबर को पटना से 14.30 PM खुलकर देर रात्रि 00.25 AM तक कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे। यात्रि करने से पहले दिया गया 03133 नंबर से चेक कर ले की कहा से कहा तक जानी है l
Durg to patna train chhath special train (08793/08794)
Durg to patna train छठ स्पेशल ट्रेन (08793) 15 नवंबर को दुर्ग से पटना के लिए 14.45 PM में खुलकर अगले दिन 09.30 AM तक पटना पहुंचेगी। फिर से यही ट्रेन वापसी में पटना-दुर्ग छठ स्पेशल बनकर 08794 नंबर की हो जाएगी और 16 नवंबर को पटना से 10.30 AM तक रवाना हो जाएगी जो अगले दिन 08.20 AM में दुर्ग तक पहुंच जाएगी। यह ट्रेन रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 डब्बे होगे, वही पर शयनयान श्रेणी के 09 डब्बे एवं साधारण श्रेणी के 04 डब्बे होंगे।
- अब ATM Naya Update से पैसा निकालना हुआ मुस्किल SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank
- The Art Of Selling is The Best job in the world
- How To Download Driving License, RC, Insurance, PUC Online 2023
- WHAT IS SATTA KING, SATTA MATKA 143 EXPERT GUESSING FORUM
Hyderabad to patna train chhath special train (07003/07004)
Hyderabad to patna छठ स्पेशल ट्रेन (07003) 13 से 18 और 20 नवंबर को hyderabad से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 PM तक पटना पहुच जाएगी। और फिर से वापसी के लिए नंबर बदल कर 07004 दे दिया जायेगा जो पटना से हैदराबाद तक छठ स्पेशल train 15 से 20 और 22.तक पटना से 03.35 AM में अगले दिन 10.00 AM तक हैदराबाद स्टेसन पर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते जाएगी।
Pune-Danapur-Pune Superfast Special (01105/01106)
Pune-Danapur Superfast Special train (01105) पुणे से 13 और 16 नवंबर को 06.30 AM में खुलकर अगले दिन 11.40 AM तक दानापुर में पहुंच जाएगी। जबकि अगले दिन वापसी के लिए दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 01106 नंबर में चेंज कर दानापुर से 14-17 नवंबर को 13.30 PM तक खोल दिया जायेगा जोकि अगले दिन 19.45 PM तक पुणे में पहुच जाएगी। यह ट्रेन भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते जाएगीl
उसके बाद 01449 नंबर की ट्रेन 18 – 25 नवंबर को 06.35 AM में पुणे से खुलकर अगले दिन 11.40 AM तक दानापुर में पहुच जाएगी अगले दिन वही ट्रेन 01450 नंबर बनकर दानापुर से 19 – 26 नवंबर को 13.30 PM में रवाना हो जाएगी जो की अगले दिन 19.40 PM तक पुणे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन वही रास्ता से आएगी जो रास्ता से गई थीl
Udhna to danapur train chhath special train (09187/09188)
Udhna to danapur train 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11 नवंबर को 18.00 PM में खुलेगी और 13 नवंबर को 00.30 AM तक दानापुर में पहुंचेगी। जिसके वाद वापसी के लिए दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 09188 नंबर में चेंज हो कर 13 नवंबर 04.45 AM में रवाना हो जाएगी जो अगले दिन 11.30 AM तक उधना में पहुंच जाएगी। यह ट्रेन भुसावल- इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। इस
Yoganagari rishikesh to muzaffarpur special train (04324/04323)
Yoganagari rishikesh to muzaffarpur फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04324 योगनगरी ऋषिकेष से 11 – 14 नवंबर को 13.00 AM खुलकर अगले दिन 10.30 AM मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। जो अगले दिन वापसी के लिए ट्रेन 04323 नंबर में फिर से चेंज हो जाएगी जो मुजफ्फरपुर से 12-15 नवंबर को 13.00 AM में खुलकर अगले दिन 11.30 AM तक योगनगरी ऋषिकेष में पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते चलेगी।
इसके वाद और कई सरे ट्रेन चलाये गए जिसकी लिंक निचे दिए गए अगर आप देखना चाहते हैl उस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैl
इन आर्टिकल को पढ़ने के बाद शेर और लाइक जरुर करें क्योंकि छठ पूजा में जाने वाले यात्रियों के लिए special चलाये गए है और आपको इस वेबसाइट में गवर्नमेंट जॉब, न्यूज़, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और गेम से संबंधित जैसे जानकारी के बारे में बताते रहते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट को फ्ल्लो, लाइक और शेयर जरुर करें फिर मिलते हैं नया जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!
सारांश (Summary)
हमने आपको इस आर्टिकल में Chhath Special Train के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही आपको Train बारे में या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और मददगार लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे इससे वह भी इस Train के बारे में जानकारी लेकर छठ पूजा का लाभ उठा सके!
kolkata to patna train, kolkata to patna train, durg to patna train, hyderabad to patna train, udhna to danapur train