Difference Between On-Page and Off-Page SEO

Difference Between On-Page and Off-Page SEO और प्रकार !

On-Page SEO And Off Page SEO एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine Optimization में सेटअप कर google में रैंक करवाते हैl लेकिन रैंक होता नहीं हैl परन्तु आप बहुत कोर्सिस भी करते है, की रैंक हो जाये फिर भी लाखो कोर्सिस करने के वाजुद भी रैंक नहीं होता है जबकि ये तरीका सब ब्लॉगर के अन्दर महजुद होता है, ब्लॉगर को ये नहीं पता होता है की google में रैंक करने के लिए कुछ Technic  होता हैl तो आज हम उन Technic के बारे बात करने वाले हैl जिन Technical  को सेटअप लेकर आप सासनी से अपने वेबसाइट या ब्लॉग को google में रैंक करा सकते हैl types of seo

आज के इस digital युग में Online ही वो एकमात्र जरिया है जहाँ हमलोगों ने एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं। उसके लिए मात्र एकही रास्ता है जिसका नाम है SEO (Search Engine Optimization) जिसके जरिये हमलोग एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं।

What is SEO (SEO क्या है?)

SEO इसका सीधा सा जवाब है की SEO ब्लॉगिंग की जान है। क्यूँकि आप कितनी भी अच्छी article क्यों न लिख लें, आपकी article ठीक तरीके से rank नहीं हुई है तो traffic आने की संभावनाएं न के बराबर होती है। ऐसे ब्लॉगर का सारा मेहनत पानी में चला जाता है।

Types Of SEO (SEO कितने प्रकार के होता है?)

आज तक हम SEO के 2 तरीका के वारे में जानते आये है लेकिन आज हम SEO के निम्लिखित 4 प्रकार के वारे में जानेगे:

  1. ऑन-पेज एसईओ (On-Page SEO)
  2. ऑफ-पेज एसईओ (Off Page SEO)
  3. टेक्निकल एसईओ (Technical SEO)
  4. Local SEO

White hat SEO And black hat SEO: क्या अंतर है?

White hat SEO And black hat SEO के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि white hat SEO Google के दिशानिर्देशों का पालन करता है और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाता है, जबकि black hat SEO उन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है और आमतौर पर मानव उपयोगकर्ताओं के लिए पूर्ण उपेक्षा के साथ किया जाता है।

On-Page SEO

Off-Page SEO

  • On-Page SEO करते समय हम पोस्ट के टाइटल को ऑप्टिमाइज करते हैं और उस टाइटल में टारगेटेड कीवर्ड्स भी डालते हैं।
  • Off-Page SEO में हम ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक्स create करते हैं।
  • Permalinks छोटा होना चाहिए और उसमें भी कीवर्ड्स का होना बहुत आवश्यक है।
  • इसके अंतर्गत सोशल बुकमार्किंग करना भी बहुत आवश्यक है।
  • इसके अंतर्गत हम जो भी पोस्ट लिखें उसमें H1, H2 ,H3, H4 का सही इस्तेमाल होना चाहिए।
  • इसमें हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग जैसी niche वाली website पर जाकर Guest Post भी करते हैं।
  • On-Page SEO के अंतर्गत मेटा डिस्क्रिप्शन ऐसा लिखा होना चाहिए कि जिसे विजिटर पढ़कर अट्रैक्ट हो जाए और पोस्ट पर click करने को मजबूर हो जाए।
  • Off-Page SEO के अंतर्गत हम डायरेक्टरी सबमिशन भी करते हैं।
  • इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • किसी ब्लॉग या वेबसाईट पर जाकर comment करना और अपने ब्लॉग का लिंक देना।
  • इसके अंतर्गत किसी भी इमेज में Alt Tag का होना बहुत अनिवार्य है।
  • इसमें हम फॉर्म Submission भी करते हैं।

On-Page SEO, Off Page SEO, Technical SEO और Local SEO में क्या अंतर है?

On-Page SEO, Off PageSEO, Technical SEO और Local SEO के वारे में बात तो ये चारू प्रकार आपस में एक निर्देश है जिसको करना जरुरी नहीं बल्कि मज़बूरी हैl

On-Page SEO क्या है ?

On page SEO  वेबसाइट या ब्लॉग के पेज के अन्दर होता है। इसका मतलब है की अपने website या ब्लॉग को ठीक तरह से design करना जो SEO friendly हो। जबकि website में template का इस्तेमाल करना। अच्छे contents लिखना और उनमे अच्छे keywords का रिसर्च कर इस्तेमाल करना जो search engine में सबसे ज्यादा खोजी जाती है।
Focus Keyphrase का उपयोग page में सही जगह पर करना होता है जैसे Title, Meta description और Slug में साथ ही content में सही जगह पर keyword का इस्तेमाल करना होता है इससे Google को जानने में आसानी होती है की आपका content किसके ऊपर लिखा गया है जिससे Google उस पेज या website को Google page पर rank करने में मदद करता है जिससे आपके blog की traffic बढने लगती है।

Off Page SEO क्या है ?

Off pageSEO का सारा काम blog पेज के बाहार होता है। क्योकि वेबसाइट या ब्लॉग का promotion करना होता है जैसे बहुत से popular वेबसाइट है जिसमे article पर comment करना और अपने website का link submit करना होता है जिसे हम backlink के नाम से जानते हैं। Backlink से website को बहुत फायेदा होता है।
Social networking site जैसे Facebook, twitter, Quora पर अपने website का attractive page बनाइये और अपने followers बढाइये इससे आपके website में ज्यादा visitors बढ़ने के chances होते हैं।

Technical SEO क्या होता है ?

एक वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए वेबसाइट में तकनीकी रूप से जो सुधार किया जाता है उसे ही Technical SEO कहते हैं. जैसे: Technical और Internal Factors को ठीक करते है और Search Engine को हमारे वेबसाइट को Proper Crawl करने में और Index करने में मदद करते है और अपने वेबसाइट के Ranking को बढ़ाते है।

Local SEO क्या है?

Local SEO को दो तरीके से जन सकते है जैसे Local + SEO यानि की किसी local audience को ध्यान में रखकर किया जाने वाला SEO को Local SEO कहा जाता है।
यह एक ऐसे technique SEO है जिसमें की आपकी website या blog को ख़ास तोर से optimize किया जाता है जिससे की search engine पर बेहतर rank करे यह एक local audience के लिए अच्छा हैl

On-Page SEO के अन्दरकि ये लाइन होना जरुरी है.

  • Website Speed
  • Website Designing
  • Keyword Analysis
  • Sitemap
  • Robots.txt
  • Mobile Friendly Website
  • Title Tag
  • Meta Description
  • Alt Tag
  • URL Structure
  • Internal Structure
  • HTTPs
  • Check Broken Links
  • Social Media Button

Off-Page SEO करने के कुछ तरीके

  • Bookmarking
  • Directory Submission
  • Article Submission
  • Blog Commenting
  • Guest Posting
  • Video Sharing
  • PDF Sharing
  • Image Sharing
  • Backlinking

On-Page SEO एक वेबपेज पर ही विभिन्न तत्वों के अनुकूलन को संदर्भित करता है, जैसे सामग्री, HTML, Title Tag, Meta Description और आंतरिक लिंकिंग संरचना। ये अनुकूलन वेबपेज को अधिक प्रासंगिक, उपयोगकर्ता-अनुकूल और खोज इंजनों द्वारा आसानी से समझने योग्य बनाने के लिए किए जाते हैं।

On-Page SEO वेबपेज को अनुकूलित करने पर केंद्रित है, जबकि Off-Page SEO बाहरी गतिविधियों के माध्यम से वेबसाइट की दृश्यता और अधिकार में सुधार करने पर केंद्रित है। उच्च खोज इंजन रैंकिंग प्राप्त करने और किसी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक लाने के लिए on page और off pageseo दोनों महत्वपूर्ण हैं।

सारांश(Summary)
हमने आपको  इस आर्टिकल में On-Page SEO And Off Page  के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही आपको On-Page SEO And Off Page के बारे में या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और मददगार लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे इससे वह भी इस SEO के बारे में जानकारी लेकर फॉर्म भर सके!

off page optimization, off page optimization, off page optimization , off page optimization , off page optimization , off page optimization

on page seo

ऑफ पेज SEO का मतलब क्या होता है?

ऑफ-पेज एसईओ से तात्पर्य किसी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार के लिए उसके बाहर लागू एसईओ रणनीति से है । इन युक्तियों में अक्सर लिंक बिल्डिंग, गेस्ट पोस्टिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और बहुत कुछ शामिल होता है, types of seo , types of seo , types of seo , types of seo , types of seo , types of seo

Off page seo क्या है और कैसे करे?

आसान शब्दों में Off-Page SEO का अर्थ है की अन्य वेबसाइट से बैकलिंक प्राप्त करना और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना। इसे भी समझते है, यदि आपकी वेबसाइट A है और आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाना है तो आपको वेबसाइट B और वेबसाइट C से बैकलिंक प्राप्त करना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *