Google AI Bard क्या है चैट GPT और गूगल बार्ड AI में अंतर इस्तेमाल
Chat GPT को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में टक्कर देने के लिए अब गूगल कंपनी ने भी अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड (Google AI Bard, AI Chatbot) को लांच कर दिया है। गूगल से chat gpt website, chatgpt, chat gpt 3 की सारी संबंधित सभी जानकारी निचे बताये है :
Google AI Bard क्या हैं?
Google AI Bard (गूगल एआई बार्ड): टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में नए-नए AI Chatbot को प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमे से एक Google AI Bard है। गूगल ने भी अपनी AI टेक्नोलॉजी बार्ड को लॉन्च कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की वजह Chat GPT-3 है क्योकि Google भी ChatGPT को टक्कर देना चाहता है।
गूगल के CEO सुंदर PHE ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट करके Google Bard AI Chatbot के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके आने से लोगों के मुश्किल और काम भी आसानी से हो जायेंगे। अभी के समय मे कंपनी ने इसके कुछ Tester ही निकाले हैं। अगर Google Bard AI सफल रहता है तो इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा।
Google AI Bard एक प्रकार का Chatbot है जो गूगल की डॉयलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है। Google Bard एक AI Chat Service है जिसे Users के लिए अधिक विस्तृत खोज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उसी संवादात्मक AI ChatBot पर आधारित है जिसका उपयोग Google अपने स्वयं के Search Engine के लिए करता है। Google Bard AI में गूगल अपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को जोड़ा है जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। यह Google के अपने सवांद AI ChatBot और एक प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण उपकरण LaMDA पर आधारित है। यह service अधिक सटीक खोज परिणाम प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।
Google AI Bard कैसे काम करेगा?
Google AI Bard क्या है के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा की यह काम कैसे करेगा। हम आपको बता दें कि गूगल एआई बार्ड का chat gpt की तरह ही है लेकिन यह Chat GPT से बेहतर है क्योकि यह आपको लेटेस्ट जानकारी भी दे सकता है। इसे आप आसानी से access भी कर सकते है यानि इसे Sign Up कर सकते हैं क्योकि यह अब इन्टरनेट पर उपलब्ध है। आप गूगल बार्ड कैसे काम करता है उसके वारे में निचे बताये है उसे अच्छे से पढ़ेl
- What is Chat GPT and how does it work 2023 Full Form, open AI, Sign-up, login
- Part Time Ghar Baithe Job – पुरुष एवं महिला कमाए
- SBI Health Insurance Plans – Secure Your Family & Future
- Kalyan Night Panel – Chart Satta Matka, Rajdhaninight
PaLM 2 की वजह से ज्यादा हाईटेक हो गया है
Google AI Bard जब इसके पहले लांच किया था तब इसमें लैंग्वेज मॉडल लाम्डा था, किन्तु अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है, इससे बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा अच्छी हो गई है. यानि अब यह पहले से ज्यादा हाईटेक हो गया है. क्योकि लेटेस्ट अपडेट को लाकर देता हैl
हिंदी के साथ और कई भाषाओं में लिखता है और कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा
अब तक यह केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध था, किन्तु अब इसमें हिंदी के साथ और कई भाषाएँ भी शामिल कर दी गई है जैसे:-
हिन्दी, स्पैनिश, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, चीनी, कोरियाई और रूसी आदि भाषाओं में उपलब्ध हैl
बार्ड का मतलब क्या होता है
बार्ड एक तरह का प्रोफेशन स्टोरी टेलर होता है। जो अलग-अलग तरह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है। चाहे वो भूगोल से जुड़ी हो या फिर इतिहास से जुड़ी हुई हो। इसमें म्यूजिक भी डाले जाते हैं। इसलिए इसका नाम Google AI Bard रखा गया है।
गूगल एआई बार्ड के मुख्य बिंदु
चैटबॉट का नाम | गूगल एआई बार्ड (Google Bard) |
लॉन्च हुआ | साल 2023 |
आधिकारिक लॉन्चिंग डेट | 10 मई 2023 को, वार्षिक इवेंट Google I/O 2023 के दौरान |
एलान किया | गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के द्वारा |
अब उपलब्ध है | Google Bard अब 180 से अधिक देशों में उपलब्ध है |
लैंग्वेज सपोर्ट | अंग्रेजी, जापानी, और कोरियाई भाषा |
मुख्य प्रतिद्वन्द्वी | चैट जीपीटी (Chat GPT) |
संचालित और आधारित है | लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन (या संक्षेप में LaMDA) |
बार्ड एआई लिंक | https://bard.google.com/ |
Google AI Bard और ChatGPT में क्या अंतर है
Google AI Bard और ChatGPT हालांकि दोनों एआई टेक्नॉलोजी पर काम करते हैं। लेकिन इसमें काफी अंतर बताया जा रहा है, जैसे –
1. Google AI Bard ChatGPT से काफी बेहतर तरीके से काम करता है। क्योंकि चैट जीपीटी पर आपको वहीं जानकारी प्राप्त होगी जो उसके डाटा में फीड होगी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें वो बदलाव किए गए हैं।
2. Google AI Bard को बनाने वाले मेकर्स ने कहा की इसे चैटजीपीटी से बिल्कुल अलग तरीके से तैयार किया गया है।
3. साथ ही जिस तरह की क्रिएटिविटी आपको चैटजीपीटी पर देखने को नहीं मिलती, आपको उससे बेहतर गूगल एआई बार्ड पर दिखाई देगी।
LaMDA क्या है
लम्डा एक प्रकार की लेंगवेज एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल गूगल एआई बर्ड में किया गया है। इसके अनुसार ये मॉडल ह्यूमन वॉयलस को सुनकर उसके हिसाब से रिस्पॉस करता है। इसका मतलब ये कि जब कोई भी व्यक्ति इसके सामने बात करता है तो वो उसकी आवाज को सुनकर उसपर जवाब देता है।
गूगल बार्ड एआई के आने से लोगों पर क्या असर पड़ेगा
गूगल एआई बार्ड जो की एक तरह का चाटबॉट है। उसके आने से कई चीजों में बदलाव जरूर आएगा। लेकिन कुछ ज्यादा नहीं। क्योंकि जो क्रिएटिविटी इंसान कर सकता है वो मशीन कभी नहीं कर सकती। इसलिए इसपर कोई भी बदलाव देखने को प्राप्त नहीं होगे।
अगर आप किसी अन्य भाषा में चैटबॉट से बात करना चाहते हैं, तो आपको दूसरे एआई चैटबॉट या व्यक्ति की मदद लेनी होगी।
ChatGPT And Google AI Bard में अंतर है
ChatGPT And Google AI Bard Chat दोनों एआई चैटबॉट है, लेकिन उनमें कुछ अंतर है।
1. टेक्नोलॉजी: चैटजीपीटी, ओपनएआई द्वार बनाया गया है, जबकी Google AI Bard चैटबॉट, गूगल द्वार बनाया गया है।
2. उपयोग: चैटजीपीटी केवल टेक्स्ट-आधारित चैटबॉट है, जिसे लिखित रूप में तैयार किया जाता है। गूगल बार्ड एआई चैटबॉट एक आवाज-आधारित चैटबॉट है, जिसकी आवाज में इसे शामिल किया जा सकता है।
3. भाषा: चैटजीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, जबकी गूगल बार्ड एआई चैटबॉट कुछ अन्य भाषा में भी उपलब्ध है।chat gpt ai chatbot, chat gpt ai chatbot
4. उपरी स्टार: चैटजीपीटी के पास OpenAI GPT-3 के जैसा बड़ा एआई मॉडल है, जबकी गूगल बार्ड एआई चैटबॉट के पास गूगल के साथ जुड़े हुए बड़े व्यवसायी नंबर है। chat gpt ai chatbot
डोनो चैटबॉट के अपने-अपने विशेष गुण हैं और उनके इस्तमाल के तरीके भी अलग-अलग हैं।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से CHAT GPT and Google AI Bard के बारे में पूरी जानकारी बिस्तर से बाताये है आपको को बता दे की इससे जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो मुझे कमेन्ट में जरुर बताये ताकि इन सवालो का जबाब देने की कोर्सिश करेगे साथ ही ये आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर और लाइक जरुर करेl
chat gpt 3,chat gpt 3,chat gpt 3,chat gpt website,chat gpt website,chat gpt website