Sterilization

Sterilization नसबंदी के बाद फिर से बनी मां पीरियड के दौरान हार्मोन में बदलाव !

Sterilization periods after vasectomy: अनविभाहित महिलाओ और ऑपरेशन न कराने वाली महिला, साथ ही कई पुरुष को ये भी नहीं मालूम होता हैl की बच्चा बंद होने वाला ऑपरेशन याने छोटा ऑपरेशन होने के बाद पीरियड होता है। छोटा ऑपरेशन यानी लेप्रोस्कोपी, जिसमें पेट में एक छोटा सा छेद करके अंडाशय या गर्भाशय से ट्यूमर या अन्य समस्याओं को हटाया जाता है लेकिन उसके वाद पीरियड  होता हैi या नहीं, इन सब के वारे में बात करेगे के वारे में नहीं पता होता हैl (what is menstruation female vasectomy name) 

What is periods / महिलओं में पीरियड कैसे होता है?  

जब महिला यौवन में पहुंचती है तब हॉर्मोनल प्रभाव के कारण अंडाशय (Ovary) अंडे बनाना शुरू कर देता है। तब हर महीने गर्भाशय में एक परत का निर्माण होता है जो म्यूकस और खून से बनी होती है। जब महिला के अंडाशय से निकला हुआ अंडा पुरुष के वीर्य से मिलता (Fertilize) होता है तब भ्रूण बनने और उसे पोषण देने के लिए यह परत शुरू कर देता है। what is menstruation

जब अंडा फर्टिलाइज नहीं होता है तब वह महिला के योनि द्वार से बाहर निकलता है जो म्यूकस और खून को साथ लेकर आता है। इससे महिला को ब्लीडिंग होना शुरू हो जाती है। इस ब्लीडिंग को हम पीरियड्स, मासिक धर्म या माहवारी के नाम से जानते हैं।

प्रेगनेंसी रोकने के लिए कौन सा ऑपरेशन किया जाता है?

जब महिला बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती या फिर बच्चेदानी में कोई समस्या दिखाई डेटा है तो उस स्थिति में ट्यूबल को काट दिया जाता है या “अपनी ट्यूबों को बांधना” के रूप में जाना जाता है, एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जो गर्भावस्था को रोकने में बहुत प्रभावी है। इसमें आपके अंडों को शुक्राणु द्वारा निषेचित होने से रोकने के लिए आपकी फैलोपियन ट्यूब को काटना, अवरुद्ध करना या सील कर दिया जाता हैl जिससे बच्चा नहीं होता हैl

महिला में छोटा ऑपरेशन होने के बाद पीरियड होता है या नहीं

महिला में छोटा ऑपरेशन होने के बाद पीरियड होता है। छोटा ऑपरेशन यानी कि लेप्रोस्कोपी, जिसमें पेट में एक छोटा सा छेद करके अंडाशय या गर्भाशय से ट्यूमर या अन्य समस्याओं को निकाला जाता है। इस ऑपरेशन से महिलाओं की प्रजनन क्षमता में कोई बदलाव नहीं होता है। इसलिए, ऑपरेशन के बाद भी महिलाओं को पीरियड होता है। what is menstruation

ऑपरेशन के बाद पीरियड में होती है बदलाव

  • पीरियड पहले से कम या ज्यादा हो सकते हैं।
  • पीरियड के दर्द में वृद्धि हो सकती है।
  • पीरियड के दौरान रक्तस्राव अधिक हो सकता है।
  • ये बदलाव आमतौर पर कुछ महीनों के वाद देखने को मिलता है अगर पीरियड में बदलाव कुछ महीनों के बाद भी नहीं होते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

छोटा ऑपरेशन के बाद पीरियड में कोई  सामान्य हो रही है क्या करें?

छोटा ऑपरेशन के बाद पीरियड में कोई  सामान्य हो रही है निचे दिए गए तरीको को अपनाये जिससे ऑपरेशन के बाद पीरियड में होने वाली समस्या को कम कर सकती हैl

  • पर्याप्त नींद लें।
  • स्वस्थ आहार खाएं।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • तनाव से बचें।
  • अगर आपको पीरियड के दौरान अधिक रक्तस्राव हो रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

महिलाओं की नसबंदी कैसे की जाती है?

नसबंदी के बाद महिलाओं में शल्यकर्म से शुक्राणु और अंडाणु का संगम असंभव हो जाता है याने की संतान होने की संभावना सदा के लिए मिट जाती है, इस लिए महिलाओं को नसबंदी कराया जाता है नसबंदी की प्रक्रिया को चालू करने से पहले उनके घरवालो को बाताया जाता है की इस ऑपरेशन के बाद महिला बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है इस ऑपरेशन में महिला के उदर भाग में एक छोटा सा छेद करना पड़ता है जिससे कि महिला के फैलोपियन ट्यूब तक पहुंचा जा सके। फिर उसको काट कर बांध दिया जाता है या ढक दिया जाता है जिससे पुरुषो का वीर्य याने शुक्राणु अन्दर की और प्रवेश नहीं कर सकेl

सारांश(Summary)
हमने आपको  इस आर्टिकल में Sterilization के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही आपको Sterilization के बारे में या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और मददगार लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे इससे वह भी इस Sterilization के बारे में जानकारी लेकर फॉर्म भर सके!

periods after sterilization,periods after sterilization,periods after sterilization, periods after sterilization, periods after vasectomy , periods after vasectomy , periods after vasectomy , periods after vasectomy

periods after sterilization, female vasectomy name

FAQ
अगर गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करना चाहिए?

अदरक, एक प्रकार की गर्भ निरोधक के रुप में काम करती है. अदरक को गर्म पानी में करके पीना हैं. अदरक के पानी को पीने से आपको काफी मदद मिल सकती है. इसके अलावा कड़वा नीम भी गर्भनिरोधक के रुप में काम करता हैं.

अगर आपकी ट्यूब बंधी हुई है तो क्या आप अभी भी गर्भवती हो सकती हैं?

यह आपके अंडाशय से निकलने वाले अंडे को आपके गर्भाशय तक जाने से रोकता है, जहां अंडा आमतौर पर निषेचित हो सकता है। हालाँकि ट्यूबल बंधाव अधिकांश गर्भधारण को रोकने में प्रभावी है, लेकिन यह पूर्ण नहीं है। अनुमान है कि प्रत्येक 200 में से 1 महिला ट्यूबल बंधाव के बाद गर्भवती हो जाएगी ।

ऑपरेशन से बच्चा क्यों होता है?

पेट में बच्चा उल्टा या तिरछा हो गया हो। बच्चे के गले में यानि नाल फंस गया हो। शिशु को विकास संबंधी कोई समस्या हो। मां के पेट में जुड़वा यानि दो या उससे ज्यादा बच्चे हों।

ऑपरेशन से कितनी बार बच्चे हो सकते हैं?

डॉक्‍टर के सलाह अनुसार सिर्फ तीन सिजेरियन डिलीवरी को ही सेफ मानते हैं और इसके बाद प्रेग्‍नेंसी को रोकने की सलाह दी जाती हैं। menstruation , menstruation

गर्भ से बचने के लिए कौन सी गोली खानी चाहिए?

दरअसल गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) में लेवोनोर्गेस्‍ट्रेल नामक एक हॉर्मोन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है. अनचाहे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं इस गोली का सेवन कर सकती हैं. इससे वह अनचाहे गर्भ के ठहरने से खुद को बचा सकती हैं. (गर्भनिरोधक गोलियों को सेवन करने से पहले एक वार डॉक्‍टर से मिल लें)

ऑपरेशन के कितने दिन बाद पीरियड आता है?

अगर आप स्‍तनपान नहीं करवा रही हैं, तो आपको डिलीवरी के बाद पांच से छह हफ्तों में वापिस से पीरियड्स आने शुरू हो सकते हैं।female vasectomy name, female vasectomy name , female vasectomy name , female vasectomy name

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *